Saturday, March 14, 2015

एक कोना मेरा भी


मखमली कश्मीरी कालीनों  के  बीच में दबा पड़ा कहीं  टाट का बिछौना मेरा भी ।
ढेर सी अंगरेजी किताबों के बीच हिंदी शब्दकोश का होना है होना मेरा भी ।
बड़ी बड़ी इमारतों के बीच में एक झोपड़ा जो दीखता है, उस झोपड़े में है एक कोना मेरा भी ।


No comments:

Post a Comment