Friday, July 11, 2014

इंतज़ार और सही - Rotimatic the Legendary (hoax) Rotimaker by Zimplistic

बड़ी ख़ुशी हुयी थी जान के की एक कंपनी जिपंलिस्टिक ने एक ऐसा रोटीमकेर लांच किया है जो भारतीय महिलाओ के लिए क्र।न्तिकारी साबित होगा । ये खबर सारे ऑनलाइन मीडिया में साल २०१२ में छायी हुयी थी । रोटीमेकर जिसका नाम रोटिमटिक है,  हर मिनट एक रोटी बना के निकालेगा । अगर केवल आटा और पानी दाल के मशीन का स्विच ओन करते ही हर मिनट गरमा गरम रोटी डाइनिंग टेबल पे मिलती रहे और उसके लिए किसी को कोई काम ना करना पड़े तो ऐसी मशीने कौन अपने घर नहीं लाना चाहेगा !

वेबसाइट दावा करती रही की मशीन नवंबर २०१२ में लांच हो रही है और मैंने लगभग तय कर लिया था की एक मशीन अपने लिए, एक अपने माँ के लिए खरीदनी ही है। मेरी राय में यह भारतीय महिलाओं के लिए उतना ही क्रन्तिकारी आविष्कार साबित होगा जितनी क्रन्तिकारी वाशिंग मशीन साबित हुयी है । महिलाएं जो घर और बाहर दोनों जगह काम करती हैं, उनके लिए यह मशीन बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है । रोटिमटिक के विज्ञापन दिखाते हैं की इसे चलना इतना आसान है की घर के पुरुष, जिनसे रोटी बनाना तो दूर आता गूंधने की उम्मीद भी बेईमानी है (घर के काम में सहयोग देने वाले पुरुष कृपया माफ़ करें और सहयोग ना देने वाले पुरुष कृपया सहयोग देने वाले पुरुषों से कुछ सीखें) वो भी इसे आराम से चला सकते हैं । 

बुजुर्ग दंपत्ति जो घर में अकेले रहते हैं और उनके पास काम करने के लिए कोई हेल्पर भी नहीं है, उनके लिए भी यह बहुत कारगर साबित हो सकती है । मैंने २०१२ में ही अपनी माँ को उम्मीदे दिल दी थी की मैं उन्हें जल्द ही एक  ऐसी मशीन गिफ्ट करुँगी जो गरमा गरम रोटी खिलायेगी । मैं बहुत दुखी हूँ की मैं अपने वादे को पूरा नहीं कर पायी हूँ अब तक । 

कंपनी दावा करती रही है की पहले बैच की टेस्टिंग हो गयी है और लोगों ने मशीन को बहुत पसंद किया है । समझ नहीं आता की ये लोग कौन हैं जिन्हे टेस्टिंग बैच वाली मशीने दी गयी थीं । ये बात संदेह पैदा करने वाली है की अब तक कंपनी सिवाय प्रमोशन वीडियो के और पेड एडवरटाइजिंग करवा के अपनी वेबसाइट सजाने के आलावा और कुछ ठोस कदम क्यों नहीं उठा पायी है । 

यदि कम्पनी की बातें और दावे केवल हवा नहीं हैं तो अब तक एक भी वीडियो या टेस्टिमोनी का उल्लेख जक्यो नहीं है जिसमे रैंडम लोग टेस्ट बैच का उपयोग करते और अपनी राय शेयर करते दिखाए गए हों!  कंपनी का फेसबुक पेज मेरे जैसे लोगों की निराशा दर्शाता है ।   दो साल से ऊपर का समय रोटीमाटिक जैसे प्रोडक्ट को टेस्टिंग फेज से बाहर आने के लिए काफी नहीं रहा है और अब कंपनी का कहना है की इस साल के अंत में यह रोटीमकेर लांच किया जायेगा । इतने डिले के बाद बहुत से लोगों को यह एक स्कैम से अधिक कुछ नहीं लग रहा । 

कंपनी जितनी एक्टिव और सीरियस मार्केटिंग को लेके है उतनी एक्टिव और सीरियस अपने प्रोडक्ट डेवेलपमेंट को लेके नहीं दिखती । उनका फेसबुक पेज भी सिर्फ उन हई लोगों को जवाब देता है जो "वाओ" और "जी हुजूरी" से भरपूर कमेंट्स करते हैं । साल २०१४ का सातवां महीना चल रहा है और कंपनी ने एक और वेबसाईट www.mashable.com पर अपना प्रचार करवाने में कामयाबी पायी है। बताते चलें की mashable एक बहुत ही पॉपुलर विदेशी वेबसाइट है । 

कई बार लगता है की ये इन्वेस्टर्स से पैसा ऐठने का एक बहुत बड़ा स्कैम है और ऐसे कोई  मशीन भारत में तो कई सालों तक आनी असंभव है । पर फिर भी एक हलकी सी उम्मीद है की शायद मैं अपनी बुजुर्ग माँ को जल्द ही ये मशीन गिफ्ट कर पाऊं और उन्हें किचेन में अधिक समय ना बिताना पड़े । 

इन्तजार और सही … 

No comments:

Post a Comment